Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के दस जिलों में होने वाले पंचायतराज चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने के आज अंतिम दिन जमकर नामांकन भरे गए. अब नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 18 अगस्त के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की कौन चुनावी मैदान में रहेगा और कौन नहीं? नामांकन प्रकिया की गहमागहमी के बीच जयपुर जिला परिषद के चुनाव में एक नाम को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार बहुत गरम है. दरअसल, जयपुर जिला परिषद के वार्ड नम्बर 35 से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के बैनर पर निशा शर्मा ने अपनी उम्मीदवारी ठोकी है.
यहां आपको बता दें, निशा शर्मा गहलोत सरकार में पूर्व चिकित्सा मंत्री रहे डॉ. राजकुमार शर्मा की पत्नी हैं और राजकुमार शर्मा वर्तमान में झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ सीट से कांग्रेस के विधायक भी हैं. यूं तो जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव अन्य चुनावों के मुकाबले बहुत कम दिलचस्प होते हैं, लेकिन कांग्रेस विधायक की पत्नी का कांग्रेस के पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ना अब बड़ा ही दिलचस्प माना जा रहा है. बता दें, वार्ड 35 से निशा सहित तीन उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें कांग्रेस से आशा कंवर और भाजपा से अचरज शर्मा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- शिक्षा संकुल के कारिंदों के सोशल मीडिया पर नकेल कसने की तैयारी, डार्क जोन के थर्ड ग्रेड शिक्षकों को ‘राहत’
आपको बता दें, जयपुर जिला परिषद चुनाव की 51 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज आखिरी दिन 142 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे. नामांकन के लिए भले ही समय दोपहर 3 बजे तक था, लेकिन लाइन लम्बी होने के कारण देर शाम तक उन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लिए गए, जो 3 बजे से पहले तक ऑफिस में आकर अपना नामांकन पत्र भरने के लिए आवेदन कर चुके थे. आगे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक आज तक भरे गए नामांकनों की कल 17 अगस्त को जांच की जाएगी और प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार के पास नाम वापसी का समय होगा.