राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की तेज हो रही मांग, प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने लिखा पत्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि मंडल के साथ चौधरी ने सीएम को हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की, चौधरी ने कहा- छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से ही युवा शक्ति में राजनीतिक कौशल का होता है विकास, मुझे गर्व है कि इन्ही छात्रसंघ चुनाव की वजह से मैं यहां हूं आज, प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव सिर्फ़ राजनीतिक दृष्टिकोण से ही नहीं, सामाजिक दृष्टिकोण से भी है ज़रूरी, छात्रसंघ चुनाव देश में राजनीतिक स्तर पर छात्रशक्ति की भूमिका करता है तय, विगत वर्ष से बंद पड़े छात्रसंघ चुनाव को बहाल कर आप राजनीति की प्रथम सीढ़ी को पुनर्जीवित करने की करें कृपा