पूर्व मंत्री और 5 बार के विधायक सुरेंद्र व्यास ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर किया बड़ा दावा, सुरेंद्र व्यास ने हाल ही लिखी है एक किताब, जिसका नाम है ‘एक विफल राजनीतिक यात्रा’, सुरेंद्र व्यास ने सचिन पायलट को लेकर दवा करते हुए कहा कि सीएम फेस होकर भी सचिन पायलट 2028 में टोंक से विधानसभा लड़े तो हारेंगे, सुरेंद्र व्यास ने पायलट को लेकर लिखा- टोंक घोषित रूप से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए माना जाता रहा है आरक्षित, लेकिन पायलट साहब की क्या गणित है क्यों वो टोंक से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं लड़ाना चाहते चुनाव, उसे वही समझते हैं ज्यादा, इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि यदि 2028 में फिर से सचिन पायलट अगर टोंक से चुनाव लड़ते हैं तो चाहे वह कांग्रेस की ओर से घोषित मुख्यमंत्री का चेहरा भी हों, तो भी हार सकते हैं चुनाव, इतना ही नहीं सुरेंद्र व्यास ने आगे लिखा- साल 2018 में सचिन पायलट का टोंक से चुनाव लड़ने का फैसला करना अचानक लिया गया निर्णय माना जा सकता है, उनके पास चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा क्षेत्र की नहीं थी कोई कमी, लेकिन चिह्नित रूप से किसी स्थान विशेष से उन्हें नहीं जोड़ा जा सकता, 2023 में वहां से फिर चुनाव लड़ना इस बात का सबूत है कि पायलट मुस्लिम समुदाय का कांग्रेस के प्रति समर्थन का अनुचित लाभ उठाकर अपने गुर्जर समुदाय की कोई सीट कम नहीं करना चाहते, पायलट गुर्जर विधायकों की किसी भी सीट से लड़ते तो जीतते



























