इस राज्य के पूर्व CM का हुआ निधन, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

मेघालय के पूर्व सीएम लपांग का हुआ निधन, पूर्व सीएम डीडी लपांग ने 93 साल की उम्र में शिलांग के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस, सोमवार को उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, लपांग रहे चुके हैं चार बार मेघालय के मुख्यमंत्री, वही मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने डीडी लपांग के निधन पर जताया दुःख, कहा- मैं पूर्व सीएम की मौत से अत्यंत दुखी हूं, लपांग एक सच्चे राजनेता थे जिन्होंने कई सालों तक जनता की सेवा की, उन्होंने अपना जीवन राज्य के कल्याण और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया, री भोई जिले के निर्माण में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है और वहां के लोग उन्हें अपना एक अभिन्न अंग मानते हैं,मैं राज्य के लोगों के साथ, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं

Google search engine