मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता उमा भारती ने किया परिजनों का परित्याग, अब कहलाएंगी दीदी मां, ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- अब मैं सारे विश्व समुदाय की दीदी, नहीं है अब कोई निजी परिवार, जैन संत आचार्य विधा सागर की आज्ञा से हुई बंधन मुक्त, 17 नवंबर को करेंगी आधिकारिक घोषणा, 2003 से 2004 के बीच मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी है उमा भारती.
15. मैं अपने परिवार जनों को सभी बंधनों से मुक्त करती हूं एवं मैं स्वयं भी 17 तारीख को मुक्त हो जाऊंगी।
16. मेरा संसार एवं परिवार बहुत व्यापक हो चुका है। अब मैं सारे विश्व समुदाय की दीदी मां हूं मेरा निजी कोई परिवार नहीं है।
— Uma Bharti (@umasribharti) November 4, 2022