B. S. Yediyurappa
B. S. Yediyurappa

कर्नाटक से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज किया गया POCSO का केस, एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में दर्ज की गई FIR, मीडिया रिपोर्ट अनुसार यौन उत्पीड़न की कथित घटना 2 फरवरी 2024 को हुई थी, जब मां और बेटी येदियुरप्पा के पास पहुंची थीं मदद मांगने, इस मामले को लेकर महिला ने बताया- कुछ लोगों ने उनकी बेटी का किया था रेप, पुलिस में नहीं हो रही थी सुनवाई, वह मदद मांगने के लिए पहुंची थीं बीएस येदियुरप्पा के पास, वहीं लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि मदद के नाम पर येदियुरप्पा ने उनकी बेटी का किया यौन शोषण, नाबालिग की मां ने एफआईआर में कहा- येदियुरप्पा से जब वह मदद मांगने पहुंची थीं तो वह उनकी बेटी को ले गए एक कमरे में, कमरे का दरवाजा कर दिया बंद, वह 5 मिनट तक उस कमरे में रहे जहां उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित का किया यौन उत्पीड़न, इतना ही नहीं लड़की की मां का आरोप है कि जब उनकी बेटी निकली बाहर तो उसने उसके यौन उत्पीड़न की उन्हें बताई बात, महिला ने कहा- उन्होंने येदियुरप्पा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह यह चेक कर रहे थे कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया था या नहीं, इसके साथ ही महिला ने यह भी दावा किया है कि येदियुरप्पा ने बाद में माफी मांगी और कहा- इस मामले को बाहर किसी को न बताएं

Leave a Reply