राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कोटा में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक पर चाकू से किया गया हमला, कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के सूरजपोल गेट के पास कुछ लोगों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद मुल्तानी पर बीच बाजार में चाकू से ताबड़तोड़ किया हमला, वही इस दौरान आनन-फानन में लोगों ने घायल को एमबीएस अस्पताल में करवाया भर्ती, जहां पर उनका उपचार है जारी, वही मिली जानकारी के अनुसार उनकी गर्दन और पेट पर लगा है चाकू, चाकू मारने के बाद हमलावर को लोगों ने पकड लिया और चाकू छीन लिया, इस मामले को लेकर कैथूनीपोल थानाधिकारी अनिल कुमार टेलर ने कहा- इस हमले में वाहिद मुल्तानी को लगी है चोट, उनका मेडिकल कराया जा रहा है, शिकायत के आधार पर आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई, वाहिद मुल्तानी के पुत्र जियाउल ने कहा- वह चूहे पकड़ने का पिंजरा लेने गए थे तभी उन पर किया गया हमला