राजस्थान में विधायक दल की पहली बैठक हुई समाप्त, बैठक में विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक लाइन का प्रस्ताव छोड़ा आलाकमान पर, बैठक के बाद अशोक गहलोत हुए पत्रकारों से रूबरू, कहा- विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक सिंगल लाइन का प्रस्ताव किया पारित, फैसला हमने हाई कमान पर है छोड़ा, हमारे यहां यह रही है परिपाटी, हमारा वोट शेयर नहीं हुआ कम, पहले जो वोट शेयर था वहीं आया है वोट शेयर, लेकिन हमारे जो निर्दलीय जीते हुए थे उनका वोट शेयर चला गया बीजेपी की तरफ, हमने विकास और लोकल मुद्दों पर लड़ा चुनाव, मेरा मानना था कि सरकार बन जाएगी, प्रदेश में सरकार के खिलाफ नहीं थी लहर, राजस्थान वह राज्य था जहां सरकार के खिलाफ नहीं था माहौल, ध्रुवीकरण करने में भाजपा हुई सफल, बीजेपी ने यह चुनाव अलग तरीके से लड़ा, उन्होंने विकास की नहीं कि बात, कन्हैया लाल पर लडा चुनाव, तरह-तरह की अफवाह राजस्थान में चलाई गई, देश में ज्यूडिशियरी की उड़ाई जा रही है धज्जियां, देश का लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है यह है सोचने की आवश्यकता, अपनी आगामी भूमिका को लेकर कहा- मेरी भूमिका पार्टी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में रहेगी, मेरा कार्यकर्ताओं से अह्वान है कि वह लोकसभा चुनाव की करें तैयारी, कर्ज पहले भी मिलता था आज भी मिलता है, भ्रम पैदा करना अच्छी बात नहीं, खजाना कभी खाली नहीं होता है, मैंने सुझाव दिया है कि अच्छे उम्मीदवार की अभी से करो तलाश