समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के साथ हुआ बड़ा हादसा, हरदोई में फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास उनके काफिले की गाड़ियां टकराई आपस में मची अफरातफरी, हादसे में कई लोगो के घायल होने की खबर, बताया जा रहा है अखिलेश यादव जा रहे थे एक शादी समारोह में शामिल होने, जैसे ही उनका काफिला हरदोई के फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा उनका काफिला हुआ हादसे का शिकार, काफिले में चल रही गाड़ियां टकरा गईं आपस में, इस हादसे में लगभग आधा दर्जन गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त, वहीं कई लोगों को आई गंभीर चोटें, मामले की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत काम में जुटे, घटना पर मौजूद एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया- अखिलेश यादव के काफिले के पीछे चल रहीं गाड़ियां आपस में टकरा गईं, हादसे में गाड़ियों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, हालांकि, अखिलेश यादव की गाड़ी में कोई नुकसान नहीं हुआ,उन्हें कार्यक्रम के लिए कर दिया गया रवाना