ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान से बड़ी खबर, जालोर के ओड़वाडा में आज अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई, इस दौरान प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच हुई झड़प, इस पूरे मामले को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, इस कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर उठाए सवाल, एक्स पर पोस्ट कर कहा- आहोर, जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 400 से अधिक घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा बल प्रयोग करना नहीं है उचित, यह गरीब परिवारों से जुड़ा है मामला, प्रशासन को इन परिवारों को देना चाहिए था उचित समय, जिससे वो उसका कानूनी समाधान निकाल पाते, इस विषय को राज्य सरकार एवं प्रशासन मानवीय आधार पर देखे, इस संबंध में मेरी जालोर कलेक्टर से भी हुई है बात, हम इन पीड़ित परिवारों की कानूनी सहायता कर, इनको न्याय करवाएंगे सुनिश्चित, पूर्व में भी ऐसे हुए हैं कई मामले, जिनमें उच्च या उच्चतम न्यायालयों का फैसला, पीड़ित परिवारों के पक्ष में आया था, सीकर के पटवारी का बास गांव में हुआ था ऐसा प्रकरण, जिसमें हाईकोर्ट के एक आदेश में घर तोड़ने का हुआ फैसला, परन्तु दूसरे आदेश में इसे माना गलत और पीड़ित परिवारों को हमारी सरकार के समय दिए गए पट्टे, प्रशासन को सभी कानूनी रास्ते पूरे होने का करना चाहिए इंतजार एवं इसके बाद करनी चाहिए कोई कार्रवाई

Leave a Reply