त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्रई बिप्लव देब के पुस्तैनी घर पर हुआ हमला, हमलावरों ने पूर्व मुख्यमंत्री के घर में लगा दी आग और वहां खड़ी कारों के तोड़ दिए शीशे, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में मचा हड़कंप, आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर जुटी आगे की कार्रवाई में, आज यानी बुधवार को बिप्लब देब के पिता की है पुण्यतिथि भी, ऐसे में इस हमले को लेकर उठ रहे हैं कई तरह के सवाल भी, सूत्रों की मानें तो दिवंगत पिता की याद में यहां इस घर मे होना था वार्षिक अनुष्ठान भी, लेकिन उससे पहले ही पूर्व सीएम के घर पर होता है हमला और घर को कर दिया गया आग के हवाले, हालांकि राहत की बात रही कि जिस वक्त घर को किया गया आग के हवाले, उस समय कोई नहीं था घर के अंदर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब देव को पिछले साल मई महीने में भाजपा ने हटा दिया था सीएम पद से, उनकी जगह राज्यसभा के सदस्य और भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष माणिक साहा को बनाया गया था मुख्यमंत्री, बहराल CPM कार्यकर्ताओं को इस हमले के लिए बताया जा रहा है जिम्मेदार