राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश की राजनीति को लेकर दिया बड़ा बयान, न्यूज़ एजेंसी PTI से बातचीत में पायलट ने किया बड़ा खुलासा, मल्लिकार्जुन खरगे से मिले निर्देश पर पायलट ने कहा- खरगे हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने जो कहा, वह सुझाव भी है और उनका निर्देश भी, वे बोले – सचिन अभी आप भूलो और माफ करो, और आगे बढ़ना चाहिए, जो समय निकल गया, वह वापस आने वाला नहीं है, चुनौतियां हमारे सामने हैं, हमें अभी सकारात्मक सोच रखकर आगे की तरफ़ देखना होगा, पार्टी जो निर्णय करती है, कर रही है, वह पार्टी के कार्य क्षेत्र में आता है, पायलट ने आगे कहा- हम लोगों को तो संगठन को मजबूत करना है और चुनाव जीतना है, उस दिशा में पूरी ताकत लगाकर काम करना होगा, अब किसने मीटिंग बुलाई, नहीं बुलाई, किसने क्या किसी के लिए बोला, नहीं बोला? वो सब अतीत में हैं, लेकिन मैं ऐसा मानता हूं, पार्टी के अनुशासन का जो दायरा है, वो सबके लिए बराबर है, कोई छोटा कार्यकर्ता है, कोई बड़ा नेता है, हम सबके लिए अलग-अलग मापदण्ड बनाएंगे, वो सही नहीं है, सचिन पायलट का ये बयान प्रदेश की राजनीति में माना जा रहा है काफी अहम, जल्द पायलट अब सीएम अशोक गहलोत से कर सकते है मुलाकात