Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की 12वीं सूची की जारी, आम आदमी पार्टी ने अब तक 158 उम्मीदवारों के नामों का कर दिया है एलान, पार्टी द्वारा आज जारी की गई सूची में अंजन से अर्जन राबरी, चनस्मा से विष्णुभाई पटेल, दहेगाम से सुहाग पांचाल, लिमबि से मयूर साकरिया, फतेपुरा से गोविंद परमार, सयाजीगंज से स्वजल व्यास, झगडीया से उर्मिला भगत को मिला टिकट, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए झोंक रखी है अपनी पूरी ताकत, दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं अरविंद केजरीवाल, गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे चुनावी नतीजे