पटना की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर फायरिंग, मसौढ़ी से लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली, रामकृपाल बाल-बाल बचे, कार में सवार एक समर्थक और एक अन्य हुआ घायल, वर्तमान सांसद भी हैं रामकृपाल यादव, सुबह टहलने निकले थे, तभी हुई फायरिंग, पिंजड़ी गांव के बाहरी इलाके में ही 20 से 25 लोगों ने घेरकर हमला करने और ईंट-पत्थर के अलावा फायरिंग की कही जा रही बात, घायलों को इलाज के लिए नर्सिंग होम में कराया गया है भर्ती, राजद विधायक रेखा देवी पर लगाए आरोप, पुलिस जांच की मांग करते हुए समर्थक की पिटाई का भी लगाया आरोप, पूछा कि वो किस अधिकार से गई थीं बूथ के अंदर, पुलिस कर रही मामले की छानबीन, पाटलिपुत्र से वर्तमान सांसद हैं रामकृपाल यादव, यहां से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती मैदान में, दो बार हार चुकी हैं चुनाव जबकि जीत की हैट्रिक जमाने की तैयारी में यादव।