जयपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, आज सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में हुआ धमाका, हादसे में 5 लोग जल गए जिंदा और 35 लोग झुलसे, हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आ गईं आग की चपेट में, कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का नहीं मिला मौका, इस हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा तुरंत पहुंचे मोके पर, वही इस दुखद हादसे पर सीएम भजनलाल, वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया दुःख, सीएम भजनलाल ने कहा- जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है, घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया, प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है, स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं, प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- जयपुर के भांकरोटा इलाके में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मृत्यु और 30 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं और मैं इस कठिन घड़ी में ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ प्रदान करने की कामना करती हूँ, वही पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है, इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है, मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं