स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज हो सकती है एफआईआर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर अमित मालवीय ने बीते दिनों की थी विवादित टिप्पणी, इस मामले को लेकर राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य कुंदन यादव ने की शिकायत, कुंदन यादव ने कोटा शहर एसपी शरद चौधरी को सौपा ज्ञापन, कुंदन यादव ने इसे राजेश पायलट का अपमान बताते हुए घटिया बयानबाजी और देशद्रोह का लगाया है आरोप, इस ज्ञापन को लेकर कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने कहा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मैंने किया है पुलिस अधिकारियों को निर्देशित, जांच के बाद अगर लगता है कि मुकदमा होना चाहिए दर्ज तो होगा, दरअसल अमित मालवीय ने स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर ट्वीट कर कहा था की 5 मार्च 1966 को पायलट ने मिजोरम की राजधानी आइजवाल पर गिराए थे बम, धमाके इस टिप्पणी के बाद से ही जारी है सियासी घमासान