भारत जोड़ो यात्रा पर निकले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर दर्ज हुई FIR, राहुल की यात्रा को प्रमोट करने वाले थीम सॉन्ग में KGF 2 फिल्म के गाने का अंश लेने के चलते दर्ज हुई है FIR, MRT कम्पनी द्वारा दर्ज करवाया गया है मामला, इस केस में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा सांसद जयराम रमेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत भी हैं मामले में नामजद आरोपी, बताया जा रहा है कि FIR बेंगलुरु के यशवंतपुरा थानाक्षेत्र में बीते शुक्रवार यानी 4 नवम्बर 2022) को हुई है दर्ज, बेंगलुरु बेस कंपनी MRT म्युजिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने फिल्म KGF के गाने को अपने राजनैतिक फायदे के लिए किया है प्रयोग, इस काम के लिए अनुमति न लिए जाने का आरोप लगा कर MRT ने इसे कॉपीराइट नियमों का बताया है उल्लंघन, KGF 2 के गाने ‘फलक तू गराज तू’ का किया गया है दुरुपयोग, फ़िलहाल अभी तक इस मामले में कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं आई है कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया