बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के दिग्गज नेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली धमकी, सांसद ने खुद एक्स प्लेटफॉर्म पर इसकी दी जानकारी, उन्होंने पटना के एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है, कुशवाहा ने पोस्ट में लिखा है- शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए, साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई, SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियाँ अस्वीकार्य है, इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है, वही इस मामले में सांसद ने कहा- पुलिस इसकी जांच करेगी, बोलने वाला खुद को बिश्नोई गैंग का बता रहा था,सच का पता पुलिस को लगाना है