पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कोटा के जेके लोन अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौतों का सिलसिला और इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को जयपुर में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्हें CAA का विरोध करने के बजाए लगातार हो रही बच्चों की मौतों पर ध्यान देने की सलाह दी. दरअसल केंद्रीय वित्तमंत्री जयपुर के सांगानेर इलाके में बीजेपी के घर-घर जन जागरण अभियान के तहत लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक करने पहुंची थी. इसके बाद पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.
वित्तमंत्री ने गहलोत पर प्रहार करते हुए कहा, ‘गहलोत को सीएए का विरोध करने के बजाए प्रदेश के अस्पतालों में मौत का शिकार हो रहे बच्चों पर ध्यान देना चाहिए. गहलोत का इंट्रेस्ट कहां है, वो सबको पता चल रहा है. कम से कम वे अपने डिप्टी सीएम सचिन पायलट की बात को ही सुन लें और अपनी जिम्मेदारी तय करें.
सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाली गैंग का समर्थन करते हैं. इससे कांग्रेस की देशविरोधी मानसिकता का पता लगता है. सीतारमण ने तंज कसते हुए कहा कि जो भारत माता की जय बोलने में शर्म करते थे, वो आज कह रहे हैं कि 26 जनवरी को भारत का झंडा फहराएंगे. ऐसी क्या आवश्यकता पड़ी कि उन्हें यह बताने की जरूरत महसूस हुई कि हम 26 जनवरी को झंडा फहराएंगे. सीतारमण ने कहा कि इस देश में विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन हिंसा फैलाने का अधिकार किसी काे नहीं है.
बता दें, कोटा के जेके लोन अस्पताल में अब तक 110 बच्चों से अधिक की मौत हो चुकी है. शनिवार रात चार बच्चों की मौत हो गई. पूरा प्रशासन कोटा अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर चुका है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, तेज ठंड और अस्पताल की टूटी खिड़कियों और कमजोर दरवाजों से आ रही ठंडी हवा के चलते इन बच्चों की मौत हुई है.