चुनाव के आखिरी चरण में 60.21 फीसदी मतदान, बंगाल फिर टॉप पर

लोकसभा चुनाव के मतदान का अंतिम चरण आज समाप्त हो चुका है. सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. शाम छह बजे तक कुल 60.21 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 49.62 फीसदी, हिमाचल में 66.18 फीसदी, मध्य प्रदेश में 69.38 फीसदी, पंजाब में 58.81 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 54.37 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 73.05 फीसदी, झारखंड में 70.5 फीसदी और चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी मतदान हुआ.

आपको बता दें कि मतदान के अंतिम चरण में कुल 918 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा नाम हैं. सातवां चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं, जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की है.

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने चुनाव से कुछ समय पहले ही उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा है. सक्रिय राजनीति में आते ही उन्हें पार्टी महासचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंप दी गई. अंतिम चरण में इसी पूर्वी उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. ऐसे में ये सातवां चरण केवल भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

Leave a Reply