राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर बीते दिन दूसरे चरण में हुआ मतदान, इन सीटों पर हुए मतदान के फाइनल आंकड़े आए सामने, इन 13 सीटों पर 65.03 प्रतिशत हुआ मतदान, बांसवाडा में सर्वाधिक तो टोंक-सवाई माधोपुर में हुआ सबसे कम मतदान, अजमेर में 59.65 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 73.88 प्रतिशत, बाड़मेर में 75.93 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 60.37 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में 68.61 प्रतिशत, जालौर में 62.89 प्रतिशत, झालावाड़-बारां में 69.71 प्रतिशत, जोधपुर में 64.27 प्रतिशत, कोटा में 71.26 प्रतिशत, पाली में 57.19 प्रतिशत, राजसमंद में 58.39 प्रतिशत, टोंक-सवाई माधोपुर में 56.58 प्रतिशत, उदयपुर में 66.66 प्रतिशत हुआ मतदान