राजस्थान विधानसभा में आज हुआ जबरदस्त हंगामा, वही हंगामे के बीच कांग्रेस की महिला विधायकों के साथ हुई धक्का मुक्की, कांग्रेस विधायकों और मार्शलों के बीच मारपीट की जानकारी भी आई सामने, मिली जानकारी के अनुसार धक्का मुक्की के बीच कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा गिरे, मार्शल ने कन्हैया लाल का चबाया अंगूठा, इस दौरान एक महिला विधायक की टूट गई चूड़ी, मीडिया के सामने आकर खुद महिला विधायक अनीता जाटव ने जानकारी, विधायक अनीता जाटव के हाथ में आई है चोट, विधायक जाटव ने कहा- मेरे साथ पुरुष पुलिस कर्मियों ने की धक्का मुक्की, मेरी चूड़ियां टूटी, मेरे नाख़ून चुभाए गए, सदन में महिला विधायक ही है असुरक्षित