सचिन पायलट की पदयात्रा में आतंकी हमले की आशंका! यात्रा में होगी CRPF की तैनाती

sachin pilot
sachin pilot

पूर्व PCC चीफ सचिन पायलट ने आज अजमेर से शुरू की जन संघर्ष यात्रा, गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दे पर अजमेर से जयपुर तक पायलट निकाल रहे है जन संघर्ष पदयात्रा, वही पायलट की इस यात्रा में आतंकी हमले का बताया जा रहा है खतरा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के डीजीपी को एक गोपनीय पत्र भेजकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने के दिए हैं निर्देश, सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ की एक बटालियन के काफी सारे जवान पायलट की सुरक्षा के लिए भेज दिए गए हैं अजमेर, ऐसे में अब जन संघर्ष पदयात्रा को सीआरपीएफ़ का मिलेगा सुरक्षा कवर, बड़ी संख्या में वर्दी में और सादे वस्त्रों में जवान रहेंगे तैनात, जो सचिन पायलट के साथ-साथ चलेंगे पदयात्रा में, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 11 मई से 15 मई तक का सचिन पायलट का पूरा शेड्यूल भेजा है डीजीपी राजस्थान और डीजीपी आरपीएफ को, वही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को ‘Y’ कैटेगरी की CRPF की सुरक्षा केंद्र सरकार से प्राप्त है देश भर में

Google search engine