breaking news
breaking news

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर दिया बड़ा बयान, कल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से एनकाउंटर में देश ने सेना के तीन अफसर खो दिए हैं, सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में, कर्नल, मेजर और डीएसपी हुए हैं शहीद, इस घटना से पूरे देश में गम और गुस्सा देखा जा रहा है, इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, वही अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान, कहा- ये बहुत बड़ा है सदमा, ये बर्बादी बहुत वक्त से चल रही है मुझे इसका अंत नहीं दिखता है, लड़ाई से नहीं आता है अमन बातचीत से आता है, जब से देश आजाद हुआ ये फसाद साथ है, इसका हल निकालना जरूरी है…,फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा- मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं कि वे कहां से आ रहे हैं, वे दूसरे देश से भी हो सकते हैं, रोज हमें इस खतरे का सामना करना पड़ता है, इसका खामियाजा केवल जनता को होता है, लड़ाई से कोई मसला हल नहीं होता, पाकिस्तान ने 4 जंगे की हैं पर बॉर्डर वहीं खड़ा है, बातचीत के आलावा कोई रास्ता नहीं है

Leave a Reply