शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही घिरी विवादों में, हाल ही में रिलीज किया गया पठान का नया गाना ‘बेशर्म रंग’ आया विवादों में, इस गाने में दीपिका पादुकोण ने जो भगवा रंग का कपड़ा पहना हैं, उसके रंग को लेकर अब हो गया विवाद, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐतराज जताते हुए कहा था कि- ‘दीपिका है टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक, गाने में इस्तेमाल किए गए कपड़े पहली नज़र में बेहद आपत्तीजनक है,साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण ये गाना फिल्माया गया है, मैं ये निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें वेशभूषा को ठीक करें,वरना मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए ये विचारणीय प्रश्न होगा’, मिश्रा के आलावा हिंदू संगठन भी इसका कर रहे है विरोध, ऐसे में अब इस मामले को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रहे लोगों को बताय छोटी सोच का और पलटवार करते हुए कहा- ये लोग अभी भी कपड़ों पर अटके हुए है, जबकि दुनिया बहुत आगे चली गई है, आज ये लोग कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में हैं, जबकि मुगल काल में हिंदू खतरे में नहीं थे, तो अब कैसे खतरे में आ सकते हैं, आगे अब्दुल्ला ने कहा- ये राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए इन सबका इस्तेमाल करती हैं,पार्टियां कभी कहती हैं कि ये खतरे में हैं, तो कभी वो खतरे में हैं, बता दे सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग ऐसे है जो पठान के नए गाने का समर्थन कर रहा है और कुछ लोग इसका कर रहे है विरोध