नोटबन्दी से किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी सब हो गए बर्बाद- सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने नोटबन्दी की चौथी वर्षगांठ को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया, पीएम मोदी ने कहा था 21 दिन बाद सब हो जाएगा ठीक, नोटबंदी से फेक करेंसी, ब्लैक मनी हो जाएगी समाप्त, नक्सलवाद, आतंवाद हो जाएगा ख़त्म, लोगों ने प्रधानमंत्री पर किया विश्वास, मैं चाहूंगा कि मोदी जी अब 4 साल के बाद तो बताएं देशवासियों, वास्तव में तो वाइट पेपर करें जारी, #Notebandi के फायदे हुए या नुकसान हुए- अशोक गहलोत

649605 Cm
649605 Cm

Politalks.News/Rajasthan/AshokGehlot. 8 नवम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के बीते रविवार चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने प्रदेशभर में इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने वीसी के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा की आर्थिक नीतियों पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने जब से नोटबंदी की है, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी सब बर्बाद हो गए और देश में गरीबी और बेरोजगारी फैल गई. सीएम गहलोत ने कहा कि देश की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से अस्थिर हो गई. खुद आरबीआई ने माना कि नोटबंदी के बाद 99.3 प्रतिशत पैसा वापिस जमा हो गया. ऐसे में पीएम मोदी के दावे कहां गायब हो गए.

नोटबंदी का फैसला आज तक जनता के समझ नहीं आया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब नोटबंदी हुई थी तब पूरा देश सकते में आ गया था. उस दिन के बाद देश की अर्थव्यवस्था बर्बादी की ओर जा रही है. आरबीआई का कहना है कि 99 फीसदी पैसा वापस जमा हो गया तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैसला किस लिए उठाया गया था. आज तक जनता को समझ में नहीं आया.

अपनी गलतियों को सुधारें प्रधानमंत्री मोदी

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी गलतियों को सुधारना चाहिए, फिर वो चाहे नोटबंदी की गलतियां हों या फिर जीएसटी की गलतियां हों. सीएम गहलोत ने सवाल उठाया कि राज्यों का जीएसटी में जो पैसा बनता है वो नहीं देना कहां की समझदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से व्यापार ठप हो गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि नोटबंदी ने हर वर्ग को नुकसान पहुंचाया है. नोटबंदी से बेरोजगारी बढी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है.

यह भी पढ़ें: जिला परिषद चुनाव: बीजेपी ने 11 जिलों में घोषित किए प्रत्याशी, रविशेखर मेघवाल को भी मिला टिकट

पीएम मोदी को देश को सच्चाई बतानी चाहिए

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड लोकतंत्र के लिए खतरा है और यह बहुत बड़ा स्कैम है. आज भी काला धन पहले की तरह चल रहा है. रोजगार लगातार खत्म हो रहे हैं. गहलोत ने सवाल उठाया कि आज के दिन को विश्वासघात दिवस मनाने की नौबत क्यों आई ? पूरे देश के सामने नोटबंदी की विफलता दिख रही है. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या नोटबंदी से कालाधन वापस आ गया ? पीएम का एक भी फैसला देश हित में नहीं रहा है. बगैर प्लानिंग के नोटबंदी को लागू किया गया. सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार नोटबंदी के 4 साल का हिसाब दे, केंद्र सरकार को देश को सच बताना चाहिए. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर व्हाइट पेपर लाना चाहिए.

पीएम मोदी ने विदेश नीति को लगाया दांव पर

बाजार की मंदी के सवाल पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम आने दीजिए, उसके बाद केंद्र से मांग की जाएगी. अभी पीएम किसी की नहीं सुन रहे हैं. अशोक गहलोत ने अमेरिका के चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश की विदेश नीति को दांव पर लगाया वह सबके सामने हैं.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम मेयर प्रत्याशी सोम्या गुर्जर को लेकर बीजेपी के दो दिग्गज नेता खुलकर हुए आमने-सामने

राहुल गांधी की सलाह कितनी महत्वपूर्ण थी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए अमेरिका में और गुजरात में चुनाव प्रचार किया. राहुल गांधी ने उस समय विदेश मंत्री को सलाह दी थी कि प्रधानमंत्री होने के नाते नरेंद्र मोदी को ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन अब जब परिणाम अमेरिका के चुनाव में आए हैं तो पता चला है कि राहुल गांधी की वह सलाह कितनी महत्वपूर्ण थी.

वहीं पीसी में मौजूद रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पीएम के निर्णय केवल चंद उद्योगपति मित्रों को छोड़कर सभी वर्गों के खिलाफ रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि पूरा देश उनकी नीति और नीयत का सच जान चुका है. बता दें कि कांग्रेस आज नोटबंदी के 4 साल पूरा होने विश्वासघात दिवस मना रही है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को रात आठ बजे नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके तहत 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे.

Leave a Reply