किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- नरेंद्र मोदी जीसत्ता के दम पर अहंकार में जिस तरह भारत सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने का कर रही हैं प्रयास, वो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए नहीं है शोभनीय, मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ किए गए वादे पर आपकी सरकार नहीं उतरी खरी, इसलिए पुन: किसानों को अपने हक और अधिकारों के लिए मजबूरन आंदोलन करने का उठाना पड़ा कदम, प्रधानमंत्री जी एक तरफ आप कहते है लोकतंत्र में हिंसा का नहीं है कोई स्थान, दूसरी तरफ आपकी सरकार के इशारे पर किसानों पर आंसु गैस के बरसाए जा रहे है गोले, जो नहीं है उचित, अभी जो स्थिति है उसको ध्यान में रखते हुए आपका है यह परम दायित्व की आप खुद संज्ञान लेकर किसानों की मांगो पर व्यक्त करें सहमति