देश की राजधानी दिल्ली में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ पहुंच रहे हैं दिल्ली, किसान आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के किए गए है पुख्ता इंतजाम, किसानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, टिकैत ने कहा- अगर किसान के साथ कोई अन्याय हुआ और सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तब न वे किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और न दिल्ली हमसे ज्यादा दूर, देश में हैं बड़ी पूंजीवाद कंपनिया, जिन्होंने बना ली एक राजनीतिक पार्टी, वे इस देश पर कब्जा कर चुकी हैं, ऐसे में दिक्कतें तो आएंगी, बता दें किसानों के इस आंदोलन में फिलहाल भारतीय किसान यूनियन नहीं है शामिल, इसे लेकर राकेश टिकैत ने कहा- ये मार्च को बुलाया है किसान यूनियन ने, इन संगठनों ने पिछले आंदोलन में खुद को रखा था दूर, इनमें से किसी संगठन ने हमसे संपर्क भी नहीं किया, सब अपने तरीके से कर रहे हैं कार्यक्रम, सरकार जो कर रही है वो कर रही है गलत, बातचीत करके समस्या सुलझानी चाहिए, सरकार न करें कील वगैरह का इस्तेमाल