69b4da40 1744 4ac2 9807 72856c7950c8
69b4da40 1744 4ac2 9807 72856c7950c8

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे को किसान ने पहनाई प्याज की माला, चिराई गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक किसान ने उन्हें पहनाई प्याज की माला, प्याज उत्पादक किसान ने जैसे ही माइक पर बोलने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे ले लिया हिरासत में, यह घटना सोमवार को संत निवृत्तिनाथ महाराज के पादुका दर्शन के कार्यक्रम में हुई, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल, मिली जानकारी के अनुसार इलाके के किसान प्याज की कीमतों में भारी गिरावट से है नाराज, जो पिछले 10 दिनों में 2,000 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गई है, उनका तर्क है कि प्याज पर 20 फीसद निर्यात शुल्क कीमतों को स्थिर करने में नाकाम साबित हुआ है, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई है

Leave a Reply