लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान रविवार शाम समाप्त होते ही एग्जिट पोल्स के अनुमान बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. न्यूज 24 और चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 350, यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, टाइम्स नाउ वीएमआर के अनुसार, एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिल सकती हैं.
जबकि सी-वोटर के अनुसार एनडीए 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के अनुसार एनडीए को 305, यूपीए को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज नेशन के अनुसार एनडीए को 286, यूपीए को 122 और अन्य को 134 सीटों पर जीत मिल सकती हैं. एबीपी के अनुसार एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिल सकती हैं.
आपको बता दें कि एग्जिट पोल मतदान करके बाहर निकलने वाले लोगों के बीच किया गया सर्वेक्षण है. पिछले कई चुनावों में एग्जिट पोल के नतीजे अक्सर गलत साबित हो रहे हैं, इन्हें किसी तरह से प्रामाणिक नहीं माना जा सकता. लगभग सभी टीवी चैनल सर्वे करने वाली एजेंसियों के साथ मिलकर एग्जिट पोल कर रहे हैं, अलग-अलग एग्जिट पोल अलग-अलग नतीजे दिखा रहे हैं. ये आंकड़े कितने सटीक साबित होते हैं इसका पता तो 23 मई को ही चलेगा.