बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के अलावा बसपा से कांग्रेस में आए सभी विधायक लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में बैठे सीएम गहलोत के साथ, विधायक लाखन मीणा, वाजिब अली, संदीप यादव, दीपचंद खेरिया और जोगिंदर अवाना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में बैठे मुख्यमंत्री गहलोत के साथ मुख्य मंच पर, इन सभी विधायकों ने दिया संदेश हम पांचों विधायक है मुख्यमंत्री गहलोत के साथ, गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट से पहले साल 2019 में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे 6 विधायक, इन विधायकों में राजेंद्र गुढ़ा भी थे शामिल, गुढ़ा की मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद सियासी पंडितों के मन में खटक रहा था सवाल, क्या बचे पांच विधायक रहेंगे मुख्यमंत्री गहलोत के साथ या राजेंद्र गुढ़ा का देंगे साथ, आज के सीएम गहलोत के संवाद कार्यक्रम के बाद हुआ साफ, गुढ़ा को छोड़ बाकी सभी बसपा से आए विधायक है सीएम गहलोत के साथ