‘सब कुछ ऐसे चल रहा है, जैसे…’- डोटासरा का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला

breaking news
breaking news

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का भाजपा और सीएम भजनलाल पर बड़ा हमला, मीडिया से बात करते हुए भजनलाल सरकार पर भड़के डोटासरा, कहा- पर्चियों से बनने वाले लोग पर्ची से ही फैसले करते हैं, इसी वजह से प्रदेश की दुर्गति हो रही है, और आए दिन लापरवाही एवं भ्रष्ट तंत्र के कारण हादसों में लोगों की जान जा रही है, भाजपा सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण इसी जयपुर-अजमेर हाइवे पर 1 साल पहले बड़ा हादसा हुआ था, कई लोगों की मौत हुई और आज फिर हादसा हो गया, 2 दिन पहले सरकार की लापरवाही से SMS हॉस्पिटल में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, नोडल अधिकारी ने कई बार सरकार को लिखित चेतावनी दी, लेकिन सरकार ने अनसुना कर दिया और 8 जानें चली गईं, ऊपर से सरकार आदेश देती है, ”सबूत मिटा दो, खानापूर्ति कर दो, न चिकित्सा मंत्री जी का इस्तीफा, न किसी पर कोई कार्रवाई, सब कुछ ऐसे चल रहा है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं, डोटासरा ने आगे कहा- कांग्रेस राजनीति नहीं, जवाबदेही की मांग कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई, व्यवस्था में सुधार और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया जाए, क्या होता है 10 लाख से, जिस परिवार का चिराग बुझ गया, क्या करेगा वो परिवार? राजनीति तो BJP के वो लोग और सरकार कर रही है, जिसे जनता की मौतों से कोई फर्क नहीं पड़ता

Google search engine