Breaking News: देश में जारी चुनावी माहौल के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में आयोजित RSS के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने एक बार फिर सभी भारतियों के DNA एक होने की कही बात, इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- भारत में रहने वाला हर व्यक्ति है हिंदू, किसी को भी नहीं है अपने पूजा करने के तरीके को बदलने की जरुरत, क्योंकि ये सभी रास्ते जाते हैं एक ही जगह, प्राचीन अखंड भारत का जो भू भाग था उसमें रहने वाले सभी लोगों के पूर्वज हैं समान, विविधता में एकता है भारत की सदियों पुरानी विशेषता, एक मात्र हिंदुत्व नाम का विचार दुनिया में ऐसा है जो सभी को साथ लेने में करता है विश्वास, हम 1925 से कह रहे हैं कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति है हिंदू, हिंदुत्व ने सब विविधताओं को हजारों वर्षों से भारत की भूमि में चलाया है एक साथ, यह सत्य है और इस सत्य को बोलना है और डंके की चोट पर बोलना है, जो भारत को अपनी माता मानता है, मातृभूमि मानता है, जो भारत में विविधता में एकता वाली संस्कृति को जीना चाहता है, उसके लिए प्रयास करता है, वह पूजा किसी भी तरह से करे, भाषा कोई भी बोले लेकिन वो है हिंदू’