जयपुर पधारे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया बड़ा बयान, सचिन पायलट पर इशारों इशारों में कसा तंज, सचिन पायलट के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी को नहीं निकलती बाहर, खास कर के जो नेता हैं पुराने, लेकिन सबको पता है जो कांग्रेस छोड़कर जाते है उनका क्या हाल हुआ, आप तब कहते कि पार्टी ने आपकी बात नहीं सुनी, आप अपनी बात पार्टी फोरम में उठाते, आगे रंधावा ने कहा- पार्टी कभी किसी को नहीं चाहती निकालना, कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो हर व्यक्ति का करती है सम्मान और लंबे समय तक साथ देने वालों को कभी छोड़ना नहीं चाहती, कांग्रेस ने किसी को नहीं निकाला और जो लोग हैं उनका हाल तो आप सभी जानते ही हैं