हर गलती सजा मांगती है, मैं पीछे हटने वाला नहीं- पायलट का CM गहलोत पर वार

sachin pilot
sachin pilot

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दौसा में दिया बड़ा बयान, अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर एक जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान अपने पिता को याद कर सचिन पायलट हो गए भावुक, पायलट ने कहा- 23 साल पहले आज ही के दिन उनके पिता की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत, वह दृष्य उन्हें आज भी याद हैं, उन्होंने अपने पिता से सीखी है राजनीति, वही जैसा माना जा रहा था की पायलट इशारों इशारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधेंगे निशाना ठीक वैसा ही हुआ, पायलट ने CM गहलोत पर तंज कसते हुए कहा- हर गलती सजा मांगती है और इस गलती की भी सजा मिलेगी, पायलट ने कहा- राज्य की जनता को जरूर मिलेगा न्याय, इसी के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि वह भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे और उनकी लड़ाई रहेगी जारी, आगे CM गहलोत पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा- खदानों के आवंटन में गड़बड़ी पकड़े जाने पर पहले रद्द किया गया और फिर उन्हीं लोगों को कर दिया गया आवंटित भी, यह गलती है और हर गलती मांगती है सजा

Leave a Reply