राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, दिलावर ने कहा- जब से कांग्रेस की गई है सरकार, इसके प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कर रहे हैं उछल कूद, ये वो दिन भूल गए कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सम्मानित शिक्षकों से पूछा था कि तबादलों में नोट तो नहीं चल रहे, सब ने एक स्वर में कहा था कि चल रहे हैं, क्या ये बात उन्हें याद नहीं है? वहीं आगे दिलावर ने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा- हम जन कल्याण के लिए करते हैं काम, राजस्थान के लिए करते हैं काम, हम आपकी तरह शिक्षकों से तबादलों में नहीं लेते हैं नोट, शिक्षकों ने गोविंद सिंह डोटासरा को अप्रत्यक्ष रूप से कहा था भ्रस्ट, ऐसे भ्रष्ट लोग अब कर रहे हैं बहुत उछल कूद