प्रदेश भाजपा ने अपने नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के नामों का किया एलान, राजेंद्र राठौड़ को बनाया गया है नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनियां को बनाया गया उपनेता प्रतिपक्ष, भाजपा विधायक दल की बैठक में दोनों के नाम पर आधिकारिक तौर पर लगी मुहर, इस दौरान सतीश पूनियां ने पार्टी के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए दिया बड़ा बयान कहा- पार्टी झाडू पोंछे के लिए भी कहेगी तो करूंगा, पूनियां ने अपने संबोधन में कहा- उपनेता का पद संवैधानिक दर्जा नहीं होता, लेकिन सब लोग कर चुके हैं काम, पार्टी झाडू पोंछे के लिए भी कहेगी तो करूंगा, सीपी जोशी को भरोसा दिलाता हूं कि उनके साथ हम सब कंधे कंधा मिलाकर करेंगे काम, सौभाग्यशाली हूं की तीन पीढ़ियों के साथ काम करने का मौका मिला, बता दे भाजपा की विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रभारी विजय राहटकर, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर सहित सभी भाजपा विधायक रहे मौजूद