Mallikarjun Kharge Targets Prime Minister Modi. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाल ही में संपन्न हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद पार्टी के अंदर एक नया जोश भरा है. अब कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों को एकजुट कर बीजेपी को हटाकर सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है. बुधवार को नगालैंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुआई में केंद्र की सरकार बनेगी, भले 100 मोदी और 100 शाह आ जाएं, लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी.
जनसभा में अपने सम्बोधन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 में देश की जनता पीएम मोदी को सबक सिखाएगी और कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, “गठबंधन सरकार केंद्र में आएगी और कांग्रेस इसका नेतृत्व करेगी.” खड़गे ने कहा हम इस बारे में दूसरी पार्टियों से भी बातचीत कर रहे हैं, वरना देश से लोकतंत्र और संविधान खत्म हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऑटोक्रेट की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन हम लोकतंत्र और संविधान का पालन करेंगे, चाहे 100 मोदी और 100 शाह आ जाएं.
आपको बता दें कि बुधवार को ही इससे पहले भी एक रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों ने नगालैंड को लूटा है. खड़गे ने कहा, “गुजरे 20 सालों में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी ने नगालैंड को लूटा है. अब समय आ गया है कि लोगों को न्याय मिले और ऐसी सरकार बने जो लोगों के लिए काम करे. खड़गे ने आगे कहा कि भाजपा की राजनीति का उद्देश्य नागाओं की स्वदेशी और अनूठी संस्कृति को नष्ट करना है. नगालैंड के लोगों को नगालैंड की संस्कृति और ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति पर इस हमले के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. बता दें कि 60 सदस्यों वाले नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं वोटों की गिनती दो मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें: 22 वर्षीय महिला के साथ रेप के मामले में 86 वर्षीय पूर्व भाजपा विधायक पहुंचे जेल, 10 साल की हुई सजा
मोदी-भाजपा के बारे में खड़गे ने कहीं ये 4 बातें…
1. लोगों ने मोदी को चुना, 2024 में वही सबक सिखाएंगे
खड़गे ने कहा, ‘मोदी अक्सर कहते हैं कि वो अकेले इंसान हैं, जो देश चला सकते हैं. कोई लोकतांत्रिक व्यक्ति ऐसा नहीं कह सकता है. आपको ये याद रखना चाहिए कि आप लोकतंत्र में हैं. आप तानाशाह नहीं हैं. आपको लोगों ने चुना है और आपको चुनने वाले लोग 2024 में आपको सबक सिखाएंगे.’
2. हम संविधान और लोकतंत्र के साथ चलेंगे
वो बोले, ‘गठबंधन की सरकार केंद्र में आएगी और कांग्रेस अगुआई करेगी. हम दूसरी पार्टियों से बात कर रहे हैं. हम लोगों से बातचीत कर रहे हैं, उनसे अपने आइडिया शेयर कर रहे हैं. हम ये बात कर रहे हैं कि किस तरह से 2024 का चुनाव जीतें. अब भाजपा बहुमत में नहीं आएगी. दूसरी पार्टियों को साथ लाकर कांग्रेस की अगुआई में हमें बहुमत मिलेगा. हम संविधान और लोकतंत्र के साथ चलेंगे.’
3. कांग्रेस के लोगों ने आजादी के लिए जान दी, भाजपा ने नहीं
खड़गे ने कहा, ‘100 मोदी और शाह आ जाएं, ये हिंदुस्तान है. हमारे लोगों ने आजादी के लिए अपनी जिंदगी दी है. कांग्रेस के लोगों ने जान दी है. भाजपा के लोगों ने नहीं दी. एक भाजपा का आदमी बता दो जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी हो, जेल गया हो.’
यह भी पढ़ें: संजीवनी घोटाले में अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों के समान ही प्रमाणित हुआ है गजेन्द्र सिंह का जुर्म- अशोक गहलोत
4. आजादी के लिए लड़ रहे गांधी को इन्होंने मार डाला
उन्होंने कहा, ‘जो आदमी आजादी के लिए लड़ रहा था. महात्मा गांधी, उन्हें इन लोगों मार दिया. ऐसे लोग देशभक्ति की बात कर रहे हैं. हमें सिखा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जान दी. देश की एकता के लिए इंदिराजी ने, राजीव गांधी ने अपनी जिंदगी दी. भाजपा में किसने अपनी जान दी. उन्हें लगता है कि 2014 में ही आजादी आई है, उन्हें 1947 याद नहीं है.’