ईआरसीपी परियोजना जयपुर सहित 13 ज़िलों के लिए है जीवनदायिनी, समय पर पूरा हो काम- वसुंधरा राजे

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बिल्डर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया की 80वीं जनरल बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत, हमारी भाजपा सरकार ने राजस्थान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया, अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और श्रम कल्याण जैसी नीतियों को अवश्य अपनाएं- मैडम राजे

img 20211202 wa0270
img 20211202 wa0270

Politalks.News/Rajasthan. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जयपुर, अलवर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, भरतपुर और धौलपुर जैसे 13 ज़िलो के लिए जीवनदायीनी है. लोगों को राहत देने वाली ऐसी परियोजनायें समय पर पूरी होनी चाहिये. मैडम राजे ने कहा कि योजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने से उनकी लागत भी बढ़ जाती है और लोगों को समय पर लाभ भी नहीं मिल पाता. गुरुवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक निजी होटल में बिल्डर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया की 80वीं जनरल बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री यूनुस खान तथा राजपाल सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.

अपने संबोधन में मैडम राजे ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो को याद करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने राजस्थान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया. मेट्रो फेज-1 के कार्य को गति दी तथा फेज-2 के कार्य को पूरा किया. मैडम राजे ने कहा हमारी सरकार ने कई राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों का निर्माण कर स्टेट कनेक्टविटी के रूप में एक रिकॉर्ड कायम किया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर हर शहर से गांव-ढाणियों को जोड़ने का काम भी किया.

यह भी पढ़ें: हादसे में घायल युवक को देख पायलट ने रुकवाया काफिला, अस्पताल में भर्ती करवाकर पहुंचे दिल्ली

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने आगे कहा कि हमने बाड़मेर रिफाइनरी के रूप में राजस्थान को एक समृद्ध पेट्रोकेमिकल हब बनाकर हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान किए. वहीं बिल्डर्स ऐसोसिएशन की तारीफ़ करते हुए मैडम राजे ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान ऐसोसिएशन ने जरूरतमंदों को भोजन, मरीजों को दवाई, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, गरीब बस्तियों में खाद्य सामग्री वितरित करने सहित अनेक समाजसेवा के कार्य किए, जिनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.

मैडम राजे ने आगे कहा कि कोविड के कारण हर व्यापारिक क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है, जिसमें भवन निर्माण क्षेत्र भी शामिल है, लेकिन हम शुक्रगुजार हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के, जिनकी नीतियों व प्रयासों से कन्स्ट्रक्शन सहित अन्य क्षेत्र के व्यापारियों को नुकसान से बचाया जा सका है.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भवन निर्माण से जुड़े सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और श्रम कल्याण जैसी नीतियों को अवश्य अपनाएं. इसके साथ ही ऐसी सामग्री के उपयोग को भी बढ़ावा दें, जिससे पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव ना पड़ें और हरित भारत के हमारे सपने में कोई बाधा ना पहुंचे.

Google search engine