राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर उत्साह, 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत हुआ मतदान

breaking news
breaking news

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आज हो रहा मतदान, मतदान को लेकर प्रदेशभर में देखा जा रहा भारी उत्साह, दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 40.27 प्रतिशत हुआ मतदान, जयपुर जिले में 1 बजे तक 40.32 प्रतिशत, अजमेर में 37.86, अलवर में 42.23, बांसवाड़ा में 42.44, बारां में 45.75 प्रतिशत, बाड़मेर में 45.05, भरतपुर में 40.89, भीलवाड़ा में 39.74, बीकानेर में 39.39 प्रतिशत, बूंदी में 41.21, चित्तौड़गढ़ में 40.96, चूरू में 40.66, दौसा में 37.28 प्रतिशत, धौलपुर में 46.30, डूंगरपुर में 38.73, गंगानगर में 43.29, हनुमानगढ़ में 44.68, जैसलमेर में 45.13 प्रतिशत, जालौर में 38.04, झालावाड़ में 45.38, झुंझुनूं में 40.19, जोधपुर में 37.68 प्रतिशत, करौली में 39.12, कोटा में 42.55, नागौर में 38.69, पाली में 36.75, प्रतापगढ़ में 43.15, राजसमंद में 39.91, सवाईमाधोपुर में 39.09, सीकर में 39.83, सिरोही में 39.24, टोंक में 41.36, उदयपुर में 37.60 प्रतिशत हुआ मतदान

Google search engine

Leave a Reply