राजस्थान में लगातार ब्यूरोक्रेसी और सत्ता के बीच बढ़ती विवादों की खाई में आज एक हथौड़ा मंत्री रमेश मीणा ने मारा, बीकानेर जिले के रविंद्र रंगमंच पर राजीविका के एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को अचानक हुई एक अजीब घटना, जहां मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को न सिर्फ सार्वजनिक रूप से फटकारा बल्कि उन्हें कार्यक्रम से बाहर जाने के लिए कह दिया, इसके बाद जिला कलेक्टर उठकर चले गए कार्यक्रम से, वहीं अपने अधिकारी का इस तरह अपमान देख भड़क गए कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी, नारेबाजी के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंच कर कर्मचारियों ने जताया विरोध, कहा- ‘मंत्री का इस तरह का व्यवहार निंदनीय, जिला कलेक्टर को लेने होते हैं कई महत्वपूर्ण कॉल,’ दरअसल मंच पर जारी संवाद कार्यक्रम के दौरान मंत्री रमेश मीणा अपने संबोधन में कलेक्टर को कुछ कहना चाह रहे थे, लेकिन इस दौरान कलेक्टर कर रहे थे किसी से फोन पर बात, इस पर भड़क गए मंत्री मीणा और कलेक्टर से हो गए इतने नाराज, की कलेक्टर को जाने के लिए कह दिया कार्यक्रम से, यही नहीं इसके बाद मंत्री रमेश मीणा ने अपने संबोधन में कहा- सरकार की योजनाओं को अगर किसी अधिकारी की लापरवाही से धरातल पर उतारने में हो रही है दिक्कत, तो बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों को, साथ ही मीणा ने ब्यूरोक्रेट्स के हावी होने को लेकर भी कही अपनी बात