सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड स्कीम पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, इसके साथ ही अदालत ने राजनीतिक पार्टियों से उन चुनावी बॉन्ड को लौटाने के लिए कहा है, जो नहीं हुए कैश, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिया बयान, पायलट ने कहा- चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक बताकर रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को संरक्षित करने की आवश्यकता की दिलाता है जोरदार याद, हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता सर्वोपरि है और कुछ चुने हुए लोगों के हितों को पूरा करने के लिए इससे समझौता नहीं किया जाना चाहिए, पायलट ने आगे कहा- मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि केंद्र सरकार आज दिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले को टालने के लिए अध्यादेश का रास्ता नहीं अपनाएगी या संसद में बुलडोजर बिल नहीं लाएगी, जय हिन्द!