बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में करीब एक साल बाकी है, लेकिन माहौल ऐसा दिख रहा है, जैसे चुनावी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. भाजपा बिहार में भी नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नाम पर चुनाव लड़ रही है. फिलहाल बिहार में भाजपा का ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसे वह भावी मुख्यमंत्री घोषित करते हुए चुनाव लड़ सके लेकिन अन्य पार्टियों की स्थिति ऐसी नहीं है. हर पार्टी में एक सर्वमान्य नेता है, जिसके नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ा जा सकता है. JDU मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और RJP तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के नाम पर बिहार विधानसभा चुनाव-2020 लड़ने जा रही है.

Leave a Reply