चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब, आज राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है, हमें मध्य प्रदेश, लोकसभा चुनाव में हमें शक था और महाराष्ट्र में वो थोड़ा आगे गया, हमें अपनी ही जांच की और उस जांच में जो मिला है वो एटम बम है, हमारे पर मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर बड़ी चीज लगी है हाथ, हमारे पास एटम बम है और अगर यह फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा, वही अब राहुल के इस बयान पर चुनाव आयोग ने पलटवार करते हुए उनकी बात को गैर जिम्मेदाराना बताया है, इलेक्शन कमीशन ने कहा- चुनाव आयोग रोज रोज लगाए जा रहे, ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करता है और रोज रोज दी जा रही धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य कर रहे सभी चुनावी कर्मियों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न देने के लिये कहता है



























