चुनाव आयोग ने मिजोरम में विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना की तारीख बदली, चुनाव आयोग ने अब 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से संशोधित करके 4 दिसंबर, 2023 (सोमवार) करने का लिया निर्णय, निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश में बताया कि मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है, इस वजह से तारीख में किया गया है बदलाव, तारीख बदलने को लेकर हमसे कई लोगों ने कहा था, मिजोरम की 40 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी सात नवंबर को, बता दें तीन दिसंबर को है रविवार, रविवार के दिन ईसाई समुदाय के लोग खास तौर पर जाते हैं चर्च में, इसी वजह से तारीख में किया गया है बदलाव



























