पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश सरकार में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गये बयान पर सियासत थमने के बजाए और तेज होती जा रही है. अब इस मामले में राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मांग को है कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए अपने बयान को या तो प्रमाणित करें, नहीं तो अपने झूठे और अहंकारी मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पष्टीकरण दें.
सतीश पूनियां ने कहा कि एक सरकारी मीटिंग का हवाला देकर रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अनर्गल बयानबाजी की थी, हम दो दिन से उनसे कह रहें है कि देश के प्रधानमंत्री पर दिए गए अपने बयान को वो प्रमाणित करें. लेकिन अपने विभाग में नकारा साबित हो चुके मंत्री अब चुप्पी साधे बैठे हैं. प्रधानमंत्री जैसे प्रतिष्ठित पद पर बैठे एक जनप्रिय नेता के बारे में झूठी बातें करके चुप होने से काम नहीं चलेगा, मंत्री रघु शर्मा को प्रमाण के साथ बताना पड़ेगा की प्रधानमंत्री से उन्होंने कब और कैसे बात की थी, नहीं तो अपने अहंकारी और झूठे मंत्री के झूँठ पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्पष्टीकरण देना पड़ेगा.
सतीश पूनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सबसे ज़्यादा मदद अगर किसी राज्य को दी तो वो राजस्थान है. अलग-अलग मद में हज़ारों करोड़ की केंद्रीय सहायता मिलने के बाद भी प्रदेश की नकारा सरकार लोगों की ठीक से मदद नहीं कर पा रही है. इसके उलट बड़बोले और नकारा मंत्रियों को आगे कर उनसे झूठी बयानबाज़ी करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट रोकने की बजाय कर्मचारियों के DA पर कैंची चलाना अमानवीय कदम: राहुल गांधी
बता दें, बीते बुधवार एआईसीसी द्वारा आयोजित एक आॅनलाइन पत्रकार वार्ता में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी में केंद्र राज्यों की मदद नहीं कर रहा है. यही नहीं रघु शर्मा ने यह भी कहा कि पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्रियों ने मदद मांगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि हमसे कुछ भी मत मांगो और आप भी कुछ मत करो 2 दिन अखबार में छप कर रह जाएगा. अब आप बताइए ऐसे में हम क्या करते. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से कांग्रेस व भाजपा सहित सभी राज्यों को 1 लाख करोड़ रुपए की मदद और राज्यों की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 फीसदी करने की मांग की थी. मंत्री रघु शर्मा के इस बयान के बाद भाजपा नेता लगातार रघु शर्मा सहित गहलोत सरकार पर निशाना साध रहे हैं.