लोकसभा में आज नीट के मुद्दे पर विपक्ष के सांसदों ने किया जमकर हंगामा, विपक्षी सांसदों के विरोध पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दी प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हर तरह की चर्चा के लिए है तैयार, लेकिन सबकुछ होना चाहिए परंपरा और मर्यादा के भीतर, हम किसी को नहीं बख्शने वाले, एनटीए के प्रभारी को हटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी, यह सब सरकार की प्रतिबद्धता का है सबूत, मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे छात्रों को न करे भ्रमित, राष्ट्रपति ने खुद अपने भाषण में परीक्षा की बात कही, तो इससे सरकार की नीयत का चलता है पता कि हम किसी भी मुद्दे का सामना करने के लिए हैं तैयार, सरकार की जिम्मेदारी है देश के युवाओं के प्रति, सरकार अपना पक्ष रखने के लिए है तैयार, फिर उलझन किस बात की है? हम सख्त से सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं और सीबीआई सबको पकड़ने जा रही है, हम किसी को छोड़ेंगे नहीं