इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर, कर्नाटक में ED की बड़ी कार्रवाई, चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र हुए गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ईडी ने किया गिरफ्तार, ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े पीएमएलए मामले में की गई ये कार्रवाई, रेड में जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये मिले, रेड में एक करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा और करोड़ों रुपये की ज्वैलरी भी हुई बरामद, वही जांच एजेंसी की तरफ से बताया गया कि ईडी की बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने 22 और 23 अगस्त को गंगटोक, चित्रदुर्ग जिला, बेंगलुरु शहर, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा समेत भारत भर में 31 स्थानों पर चलाया तलाशी अभियान, इसमें 5 कैसीनो भी है शामिल, ED ने जानकारी देते हुए बताया- उनके अन्य सहयोगी, भाई के सी थिप्पेस्वामी, और पृथ्वी एन राज, दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का संचालन संभाल रहे हैं, इसके अलावा, यह पता चला कि के सी वीरेंद्र, सहयोगी एक ज़मीनी कसीनो को पट्टे पर लेने के लिए व्यावसायिक यात्रा पर बागडोगरा होते हुए गंगटोक गए थे



























