AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED के छापे, देखें क्या है पूरा मामला?

saurabh bhardwaj
saurabh bhardwaj

दिल्ली की सियासत से जुडी बड़ी खबर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ईडी ने सुबह-सुबह मारी रेड, ED के अधिकारी मंगलवार सुबह से ही 13 लोकेशन पर चला रहे हैं सर्च ऑपरेशन, मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उन अस्पताल परियोजनाओं से जुड़ा है, जिनमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और वित्तीय गबन के लगे है आरोप, ये अस्पताल निर्माण घोटाला है करीब 5,590 करोड़ का, साल 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को दी थी मंजूरी, इसके तहत 6 महीने में बनना था ICU अस्पताल, लेकिन 3 साल बाद भी काम रहा अधूरा, इनमें से कई प्रोजेक्ट्स में गंभीर अनियमितताओं के लगे हैं आरोप, वही इस मामले को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया, उनका दावा है कि यह रेड इसलिए करवाई गई है ताकि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की फर्जी डिग्री पर बातचीत होने से रोका जा सके

Google search engine