Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरराज ठाकरे से ईडी ने करीब नौ घंटे तक की पूछताछ

राज ठाकरे से ईडी ने करीब नौ घंटे तक की पूछताछ

Google search engineGoogle search engine

इन दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का सामना कर रहे हैं. ईडी इन्फ्रास्ट्रक्टर लीजिंग एंज फाइनेंस (ईएल एंड एफएस) कंपनी के कर्ज और निवेश के मामले की जांच कर रहा है. इसी सिलसिले में राज ठाकरे को समन भेजा गया था. गुरुवार को राज ठाकरे सुबह 11.25 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ दक्षिण मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे और रात 8.15 बजे दफ्तर से निकले. ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब नौ घंटे पूछताछ की.

राज ठाकरे ने ईडी के दफ्तर से निकलने के बाद बाहर इंतजार कर रहे संवाददाताओं के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और कार में बैठकर सीधे अपने घर दादर चले गए थे. दफ्तर से बाहर निकलते समय उनकी भाव भंगिमा में कोई परिवर्तन नहीं था. जैसे खुशमिजाज वह सुबह दफ्तर में प्रवेश करते समय दिखे थे, वैसे ही नौ घंटे बाद दफ्तर से बाहर निकलने पर दिखे. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि कुछ मामलों में लेनदेन की जानकारी हासिल करने के लिए राज ठाकरे से पूछताछ की गई. राज ठाकरे का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई.

ईडी की तरफ से यह नहीं बताया गया कि राज ठाकरे को दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या नहीं. राज ठाकरे जब ईडी के दफ्तर पहुंचे, उस समय उनकी पत्नी शर्मिला, पुत्र अमित और पुत्री मिताली उनके साथ थे. राज ठाकरे के ईडी के दफ्तर में प्रवेश करने के बाद पत्नी और बेटे-बेटी पास ही एक होटल में ठहरे और पूछताछ खत्म होने का इंतजार करते रहे. ईएल एंड एफएस कंपनी ने कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी को कर्ज दिया था. ईडी इसी मामले की जांच कर रहा है.

राज ठाकरे से पूछताछ के दौरान पूरे मुंबई में तनाव का माहौल रहा, लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई. पुलिस ने मुंबई के तीन थाना क्षेत्रों, ईडी के दफ्तर के आसपास, मध्य मुंबई और दादर के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दी थी. राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि शांति बनाए रखें, ईडी के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होने की जरूरत नहीं है. फिर भी पुलिस अधिकारी कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहते थे.

राज ठाकरे से ईडी की पूछताछ के खिलाफ ठाणे और मुंबई के कुछ स्थानों पर मनसे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मनसे नेता संदीप देश पांडे ऐसी टीशर्ट पहनकर घर से निकले थे, जिस पर लिखा था ईडियट हिटलर. गुरुवार सुबह पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे करीब 200 कार्यकर्ता भी हिरासत में लिए गए.

इस मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के समर्थन में हैं. बुधवार को उन्होंने कहा था, मुझे नहीं लगता कि पूछताछ में कुछ सामने आएगा, इसलिए हमें एक-दो दिन रुकना चाहिए. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस वक्त पूरा ठाकरे परिवार राज ठाकरे के समर्थन में है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img